Dhanbad News : ड्यूटी जा रहे कोलकर्मी की हार्ट अटैक से मौत, पत्नी को मिला नियोजन

Dhanbad News : ड्यूटी जा रहे कोलकर्मी की हार्ट अटैक से मौत, पत्नी को मिला नियोजन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 26, 2025 6:55 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी की पियोर बेनीडीह खदान में कार्यरत यूजी ड्रेसर सुभाष भूमिज (47 ) की शनिवार को ड्यूटी जाने के क्रम में हार्ट अटैक से मौत हो गयी. सुभाष दुगदा कॉलोनी में रहता था. सुबह 7.45 बजे ड्यूटी जाने के दौरान रास्ते में गिर कर बेहोश हो गया. परिजनों ने उन्हें डुमरा रीजनल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं. घटना के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

नियोजन के लिए संयुक्त मोर्चा ने शव के साथ जीएम कार्यालय में दिया धरना

शव को जीएम कार्यालय के पास रखा

इधर, संयुक्त मोर्चा मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग को लेकर अस्पताल से शव लाकर जीएम कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया. करीब छह घंटे के बाद मुख्यालय प्रबंधन के हस्तक्षेप से क्षेत्रीय प्रबंधन ने यूनियन नेताओं से वार्ता की. मृतक की पत्नी उर्मिला देवी को दामोदा कोलियरी में प्रोविजनल नियोजन के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा. आवश्यक कागजात जमा करने पर परिजनों को अन्य पावना भुगतान का आश्वासन दिया गया. इसके बाद परिजन शव को दाह संस्कार के लिए घर ले गये.

वार्ता में ये थे शामिल

वार्ता में एजीएम जीके मेहता, पीओ काजल सरकार, कार्मिक प्रबंधक हेमंत कुमार हेना, प्रबंधक पंचम पांडेय, संतोष कुमार सिन्हा, संदीप शर्मा तथा यूनियन नेताओं में जेके झा, लगनदेव यादव, संतोष गोराईं, पालचंद महतो, उमाकांत राय, एनडी पांडेय, नवल किशोर महतो, नंदूराम दुसाध, जगदीश रवानी, केशव पासवान, रामस्वरूप मिश्रा, अमरेंद्र कुमार, मनोज मोदी, दयाल महतो, मनोज साव, एचएन प्रसाद गांधी, प्रेम लाल रजवार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है