Dhanbad News: कोलकर्मी मौत, बेटे को मिला नियोजन
Dhanbad News: बीसीसीएल डुमरा अस्पताल में पंप ऑपरेटर थे पन्नालाल महतो
Dhanbad News: बीसीसीएल डुमरा अस्पताल में पंप ऑपरेटर थे पन्नालाल महतोDhanbad News: बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र अंतर्गत रीजनल अस्पताल डुमरा के पंप ऑपरेटर पन्ना लाल महतो (55) की मौत इलाज के क्रम में कोलकाता के अस्पताल में शनिवार की रात हो गयी. वह किडनी रोग से पीड़ित थे. 22 अगस्त को ड्यूटी के दौरान उन्हें लकवा मार दिया था. सहकर्मियों ने रीजनल अस्पताल डुमरा पहुंचाया था. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल धनबाद और वहां से कोलकाता रेफर किया गया था. स्व महतो जमुआटांड़ बस्ती का के रहने वाले थे. उन्हें दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं. इधर, रविवार की शाम परिजन कोलकाता से शव लेकर बरोरा जीएम कार्यालय पहुंचे और आश्रित को नियोजन देने की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये.
बाघमारा विधायक के हस्तक्षेप से हुई वार्ता
बाद में विधायक शत्रुघ्न महतो के हस्तक्षेप पर बरोरा जीएम केके सिंह के साथ यूनियन प्रतिनिधियों की वार्ता हुई. प्रबंधन ने मृतक की पत्नी चैना देवी की सहमति पर पुत्र गुड्डू महतो को तत्काल प्रोविजनल नियुक्ति पत्र सौंपा. अन्य पावना भुगतान नियमानुसार करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद परिजन शव को घर ले गये. मौके पर प्रभारी क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, हेमंत कुमार हेना, संतोष कुमार सिन्हा, संदीप कुमार शर्मा, नीरज कुमार, सीएमओ डॉ बीके राम तथा यूनियन प्रतिनिधियों में संतोष गोराईं, उमाकांत राय, नर्मदेश्वर पांडेय, मंगल हेम्ब्रम, दयाल महतो, एचएन गांधी, संजय कुमार सिंह, राजीव कुमार, मनोज साव, लखन महतो, पंकज कुमार, सुमन पांडेय, नवल किशोर महतो, प्रेमलाल रजवार, महेंद्र रवानी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
