Dhanbad News: जय मां काली भट्ठा से कोयला लदा ट्रक व स्कूटर जब्त

Dhanbad News: जय मां काली भट्ठा से कोयला लदा ट्रक व स्कूटर जब्त

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 23, 2025 1:21 AM

Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के खास निरसा स्थित जय मां काली भट्ठा में मंगलवार की रात एसडीपीओ रजत माणिक बाखला के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर करीब 30 टन कोयला लदा ट्रक, कोयला लदी दो स्कूटर, व वजन करने की मशीन बरामद की. एसडीपीओ श्री बाखला ने कहा कि पुलिस इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करेगी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रात के अंधेरे में क्षेत्र के अवैध उत्खनन स्थल से भारी मात्रा में अवैध खनन करवाने के बाद उसे इस फैक्ट्री में खपाया जा रहा था. पुलिस के पहुंचते ही अवैध कारोबारी भाग खड़े हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है