Dhanbad News: लोयाबाद में कोयला लदा हाइवा पकड़ा, जांच

Dhanbad News: सीआइएसएफ के अधिकारी कर रहे हैं मामले की जांच

By OM PRAKASH RAWANI | April 21, 2025 1:07 AM

Dhanbad News: सीआइएसएफ के अधिकारी कर रहे हैं मामले की जांच Dhanbad News: लोयाबाद साइडिंग से आयेश कोल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड की कोयले की ट्रांसपोर्टिंग में चल रहे एक कोयला लदा हाइवा (जेएच 10 बीक्यू 2730) को सीआइएसएफ ने रविवार को लोयाबाद में पकड़ा है. सीआइएसएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त हाइवा में अवैध कोयला जा रहा है. एक ही कागजात पर कई बार हाइवा से कोयला ढोया जा रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआइएसएफ टीम ने हाइवा को पकड़ा और कागजात की मांग की. कागजात देखने पर पता चला कि हाइवा का कांटा और ई वे बिल एक दिन पहले 19 अप्रैल की शाम पांच बजकर 20 मिनट का है और कोयला लोड हाइवा को रविवार की रात करीब साढ़े सात बजे ले जाया जा रहा था. इस पर सीआइएसएफ टीम को संदेह हुआ. मामला बिगड़ता देख हाइवा चालक फरार हो गया. साइडिंग में कार्यरत माजिद अंसारी कागजात को सही बता रहे थे. साइडिंग के कुछ कर्मी बता रहे थे कि हाइवा ब्रेकडाउन हो गया था इसलिए शनिवार को नहीं जा सका और रविवार को कोयला ले जाया जा रहा था. जबकि मौके पर ही कुछ लोगों ने बताया कि उक्त हाइवा को रविवार की सुबह कोयला ले जाते देखा गया था, जिसका वीडियो उनलोगों के पास है. ऐसे में दोबारा कोयला कैसे ले जाया जा रहा था. लोगों ने यह भी कहा कि जब कोयला साइडिंग में रैक लोडिंग के लिए आता है तो उसका हाइवा से दूसरे भट्ठे में क्यों भेजा जाता है. इधर, हाइवा को पकड़े जाने के बाद काफी संख्या में लोग जुट गये. सूचना मिलने पर सिजुआ क्षेत्र के सीआइएसएफ इंस्पेक्ट राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. उन्होंंने कागजात देखने के बाद लोयाबाद साइडिंग का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इधर, सीआइएसएफ के सहायक समादेष्टा भरत यादव, सी कुमार ने पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है. लोयाबाद थाना के एएसआइ नवल किशोर शुक्ला भी दलबल के साथ पहुंचे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है