Dhanbad News: कोयला व इस्पात संसदीय समिति पुनर्गठित
Dhanbad News: पुनर्गठन में लोकसभा के सभी 21 सदस्यों को यथावत रखा गया है, समिति के अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर भी अपने पद पर बने हुए हैं. राज्यसभा से जुड़े तीन सदस्यों रवंगव्रा नारजारी, मानस रंजन मंगराज और फौजिया खान को बाहर किया गया है. इनकी जगह राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद को समिति में शामिल किया गया है.
संसद की कोयला और इस्पात पर स्थायी समिति का 26 सितंबर को पुनर्गठन किया गया है. गौरतलब है कि यह समिति कोयला और इस्पात मंत्रालय से जुड़े मुद्दों की निगरानी, समीक्षा और सुझावों के लिए गठित की जाती है. 31 सदस्यीय इस समिति में लोकसभा से 21 व राज्यसभा से 10 सांसद शामिल होते हैं. पुनर्गठन में लोकसभा के सभी 21 सदस्यों को यथावत रखा गया है, समिति के अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर भी अपने पद पर बने हुए हैं. राज्यसभा से जुड़े तीन सदस्यों रवंगव्रा नारजारी, मानस रंजन मंगराज और फौजिया खान को बाहर किया गया है. इनकी जगह राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद को समिति में शामिल किया गया है. शेष दो राज्यसभा सीटें रिक्त रखी गयी हैं. समिति को कोल इंडिया के संगठनात्मक ढांचे, कोयला उत्पादन, भूमि अधिग्रहण, पर्यावरणीय अनुपालन, खदानों में सुरक्षा, श्रमिक कल्याण, कोयला चोरी की रोकथाम, डिजिटल निगरानी व्यवस्था, कौशल विकास और कोयला गैसीकरण जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
