Dhanbad News : ध्यानाकर्षण समिति की बैठक में नहीं पहुंचे सीएमडी, स्थगित

Dhanbad News : ध्यानाकर्षण समिति की बैठक में नहीं पहुंचे सीएमडी, स्थगित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 11, 2025 8:59 PM

Dhanbad News : मधुबन मौजा के ग्रामीण रैयतों व निजी इंदुकरी कंपनी के बीच जमीन लीज विवाद को लेकर गठित प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति की बैठक सोमवार को रांची में आयोजित की गयी. बैठक में बीसीसीएल सीएमडी की अनुपस्थिति के कारण उसे आगामी तिथि तक के लिए स्थगित कर दिया गया. समिति के सदस्यों ने खान सचिव को निर्देश दिया कि अगली बैठक में सीएमडी, धनबाद उपायुक्त तथा रैयत प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि लंबे समय से चले आ रहे विवाद का समाधान निकल सके. बैठक स्थगित होने के बाद रैयत रांची से वापस मधुबन लौट आये. बैठक में समिति के अध्यक्ष विधायक मथुरा प्रसाद महतो, सदस्य विधायक अरूप चटर्जी, विधायक राज सिन्हा, चंद्रदेव महतो, विधायक धनंजय सोरेन, विशेष समिति सचिव नीलेश कुमार, विभागीय सचिव, धनबाद डीएसपी (कानून-व्यवस्था), बीसीसीएल डीटी, डीपी मैनेजमेंट, खान सचिव झारखंड के अलावा रैयतों में डेगलाल महतो, गोपाल महतो, बंशी महतो, स्वरूपानंद महतो, राजू महतो, मुकेश कुमार महतो, करण महतो, सुदामा महतो, सुमन दशौंधी, राजा घोष, अजय चौहान, जयप्रकाश महतो, सोनू कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है