Dhanbad News: बाघमारा के छठ घाटों की सफाई जोरों पर

Dhanbad News: बाघमारा के छठ घाटों की सफाई जोरों पर

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 22, 2025 7:04 PM

Dhanbad News: बाघमारा क्षेत्र के माटीगढा डैम छठ घाट, बाघमारा बड़का तालाब, नदखुरकी पोखरिया, केशरगढ़ जमुनिया नदी छठ घाट, बड़ा पांडेयडीह पिपरा बांध, भीमकनाली चौधरी बांध एवं डुमरा सायरबांध की साफ- सफाई जोरों पर है. पूजा समिति के सदस्य इसमें जुटे हुए हैं. डुमरा सायरबांध में सेवन स्टार क्लब एवं माटीगढ़ा में घाटों पर साज-सजावट भी किया जा रहा है. विद्युत लाइटों का विशाल तोरणद्वार भी बनाये गये हैं. खरना के दिन सजावट का अंतिम रूप दिया जायेगा. डुमरा सायरबांध में क्लब के सदस्य छठ घाट की सुंदरता बढ़ाने में लगे हुए हैं. पानी के ऊपर सूर्य भगवान की भव्य प्रतिमा व पंडाल भी बनाया गया है. बीसीसीएल के बरोरा एवं ब्लॉक दो प्रबंधन भी छठ घाटों की सफाई कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क पर बेरिकेडिंग लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है