Dhanbad News: पथराकुल्ही में दो पक्षों में भिड़ंत, छह घायल
Dhanbad News: कतरास पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया
Dhanbad News: कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमारजोरी पंचायत की पथराकुल्ही बस्ती में रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान जमकर तलवार, फरसा, रॉड और डंडे चले. घटना में दोनों पक्षों से छह लोग घायल हो गये. सूचना मिलने पर कतरास पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये एसएनएमएमसीएच भेजा है. वहां सभी का इलाज चल रहा है. एक पक्ष के राहुल देव गोस्वामी, शिखा गोस्वामी, संतोषी देवी तथा दूसरे पक्ष के बाबूलाल गोसाईं, अजीत कुमार, संतोष कुमार आदि घायल हैं. बताया जाता है कि परिवार में किसी बात को लेकर गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गयी. देखते ही देखते लाठी-डंडे व तलवार चलने लगे. घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है. इस संबंध में कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह ने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया है. दोनों पक्षों का बयान लिया जा रहा है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
