Dhanbad News : मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू का प्रदर्शन

Dhanbad News : मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू का प्रदर्शन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 24, 2025 12:22 AM

Dhanbad News : केंद्र में भाजपा सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ रामकनाली कोलियरी कार्यालय के समीप सीटू समर्थकों ने सोमवार को प्रदर्शन किया, जहां केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. सरकार की दोहरी नीति के विरोध में जन जागरण अभियान चलाने की घोषणा की गयी. सीटू के झारखंड प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रसाद राजा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों के बाद अब मजदूर विरोधी नीतियों को थोपना चाह रही है. उसके खिलाफ सबसे पहले हमलोग मजदूरों को सरकार के कारनामे से अवगत करायेंगे. मौके पर संजय महतो, मनोज कुमार, संतलाल राम, विजय भुइयां, सुनील सोरेन, समरेश बाउरी, बासुदेव भुइयां, सत्येंद्र कुमार, मिठू बाउरी, संतोष नोनियां, संतोष वीपी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है