Dhanbad News : सीआइएसएफ ने छापा मार कोयला लदे पांच ट्रक किये जब्त

Dhanbad News : गुप्त सूचना पर बेरा और दोबारी कोलियरी इलाके में की गयी छापेमारी

By MANOJ KUMAR | September 11, 2025 9:37 PM

Dhanbad News : बस्ताकोला क्षेत्र के बेरा और दोबारी कोलियरी इलाके में गुप्त सूचना पर कोयला भवन मुख्यालय की सीआइएसएफ की विशेष टीम ने बुधवार की रात छापेमारी की. इस दौरान कई चालक कोयला लदे वाहन लेकर भागने लगे. टीम ने पीछा कर पांच ट्रकों को जब्त किया. इनमें तीन ट्रक बेरा न्यू क्वार्टर मांझी बस्ती और दो ट्रक झरिया के पकड़े गये. सीआइएसएफ की इस कार्रवाई से धंधेबाजों में हड़कंप मच गया. जब्त ट्रकों में कोयला भरा हुआ था. हालांकि कई वाहन भागने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि इन दिनों बेरा, दोबारी और गोल्डेन पहाड़ी इलाके से बड़े पैमाने पर कोयला चोरी कर ट्रकों में लोड कर बाहर भेजा जा रहा है. अवैध कोयले को गोविंदपुर और बरवाअड्डा के भट्ठों में खपाया जाता है. इस धंधे में सिडिंकेट के लोग शामिल हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है