Dhanbad News: ‘फ्रूट सलाद सागा 2025’ में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

Dhanbad News: धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच में हुआ आयोजन

By OM PRAKASH RAWANI | April 27, 2025 1:35 AM

Dhanbad News: धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक ब्रांच में शनिवार को ‘फ्रूट सलाद सागा-2025’ का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सीबीएसइ द्वारा चलाये जा रहे पोषण पखवारा के तहत किया गया. इसका उद्देश्य बच्चों में पोषण के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था. कार्यक्रम का उद्घाटन संगीता डोकानिया, नीता डालमिया, अंजना अग्रवाल, अंजना चौधरी और प्रियंका सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इसमें मुख्य आकर्षण 10वीं से 12वीं के छात्रों द्वारा प्रस्तुत रंग-बिरंगे और रचनात्मक फल सलाद रहे. ‘फ्लोटिंग स्वान, गार्डन ऑफ फ्रूट्स, सलाद वंडरलैंड‘ जैसे अनोखे थीम ने सभी को आकर्षित किया. इसके अलावा साइंस और सोशल साइंस ओलिंपियाड तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये. कार्यक्रम में शिक्षा विकास ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है