Dhanbad News: जमीन विवाद सुलझाने गये मुखिया पर छेड़खानी का आरोप

Dhanbad News: मुखिया ने भी चार लोगों के खिलाफ की थाना में शिकायत

By OM PRAKASH RAWANI | May 7, 2025 1:52 AM

Dhanbad News: मुखिया ने भी चार लोगों के खिलाफ की थाना में शिकायत Dhanbad News: बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा सायर बांध स्थित हीरक रोड पर सोमवार की शाम जमीन विवाद सुलझाने गये डुमरा दक्षिण पंचायत के मुखिया आनंद कुमार महतो, रामदेव मोदी, किशोर मोदी के खिलाफ एक व्यक्ति ने पुत्री के साथ छेड़खानी करने व जबरन दीवार तोड़ने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़ित ने तीनों के खिलाफ बाघमारा थाना में शिकायत की है. इधर, मुखिया आनंद कुमार महतो ने सुरेंद्र मोदी, रानी कुमारी, ओम मोदी व बेबी देवी के खिलाफ गाली-गलौज, जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत की है. मुखिया का कहना है विवादित जमीन पर रास्ता घेरने को लेकर दो पक्षों विवाद चल रहा था, जिसे सुलझाने गये थे. एक पक्ष ने गाली गलौज करते हुए रेप केस में फंसाने व जान मारने ने की धमकी दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है