Dhanbad News: छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

कोयलांचल के कई घाटों में उमड़े श्रद्धालु.

By OM PRAKASH RAWANI | April 4, 2025 12:12 AM

मैथन डैम के गोगना घाट पर अर्ध्य देतीं छठव्रती. कोयलांचल के कई घाटों में उमड़े श्रद्धालु. Dhanbad News: निरसा व मैथन में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. निरसा खुदिया नदी, मुगमा तालाब, एग्यारकुंड पेमिया तालाब, बराकर नदी तथा मैथन के गोगना छठ घाट पर गुरुवार की शाम व्रतियों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. गोगना घाट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इधर, सिंदरी के विभिन्न तालाबों में छठ व्रतियों, श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. ढोल-ढाक के साथ श्रद्धालु तालाबों में पहुंचे थे. रांगामाटी तालाब, शहरपुरा शिव मंदिर तालाब, रोहड़ाबांध सेवन लेक तालाब, डोमगढ दामोदर नदी में व्रतियों की भीड़ उमड़ी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है