Dhanbad News: एमपीएल के मजदूरों ने निकाला मशाला जुलूस, आज चक्का जाम
Dhanbad News: एमपीएल के पीएपी व नॉन पीएपी मजदूरों व विस्थापितों ने चार सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार की शाम मशाल जुलूस निकाला.
Dhanbad News: एमपीएल के पीएपी व नॉन पीएपी मजदूरों व विस्थापितों ने चार सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार की शाम मशाल जुलूस निकाला. जुलूस बेलडांगा रेलवे ब्रिज से एमपीएल गेट तक निकाला गया. इस दौरान मजदूरों व विस्थापितों ने कहा कि शुक्रवार को एमपीएल का चक्का जाम किया जायेगा. मजदूरं ने कहा कि एमपीएल लगातार 13 वर्षों से काम कर रहे हैं, लेकिन कंपनी ने वेतन बढ़ोतरी व अन्य सुविधाओं से वंचित रखा है. मजबूर होकर मजदूरों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है. 28 फरवरी से एमपीएल के चारों गेट को बेमियादी जाम किया जायेगा. मांगों पर पहल होने तक आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन में सांसद ढुलू महतो भी शामिल होंगे. मशाल जुलूस में जिप सदस्य संजय सिंह पिंटू, चंडी मिश्रा, धीरज मिश्रा, राज मंगल सिंह, सुरजीत राय, बमकेश तिवारी, महावीर तिवारी, अमित तिवारी, श्यामाकांत पांडेय, रामाकांत पांडेय, तन्मय राय सहित अन्य शामिल थे.
क्या हैं मांगें
राज्य सरकार के वेतन अधिनियम 1948 को हटाकर अन्य पावर प्लांटों में दिये जाने वाले वेज सहित अन्य मांगों को लागू करने, आकस्मिक दुर्घटनाग्रस्त क्षति व मृत्यु होने पर मुआवजा का ठोस नियम बनाने, कार्य के दौरान शारीरिक रूप से अरोग्य घोषित किये जाने वाले मजदूरों के आश्रितों को नियोजन व मुआवजा 10 लाख रुपये देने. एमपीएलके शेष विस्थापितों को नियोजन नहीं देने पर 20 लाख रुपये मुआवजा तय करने आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
