Dhanbad News: भूईंफोड़ में रिटायर्ड शिक्षिका के गले से चेन छिनतई

Dhanbad News: बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को दिया अंजाम

By OM PRAKASH RAWANI | April 25, 2025 1:28 AM

Dhanbad News: बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को दिया अंजाम

Dhanbad News: भूईंफोड़ मंदिर के समीप शिवम पंप के पास गुरुवार की रात आठ बजे बाइक पर सवार अपराधियों ने रिटायर्ड शिक्षिका जानकी सिंह से गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गये. मूलत: यूपी के मुगलसराय निवासी जानकी सिंह गुरुवार की रात अपने पीएफ संबंधित कार्य को लेकर धनबाद आयी थी. वह गोमो स्थित सरकारी स्कूल से शिक्षिका के पद से रिटायर हुई थी. गुरुवार की शाम भुईफोड़ के पास रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर गयी थी. रात आठ बजे वह ऑटो पकड़ने के लिए शिवम पंप के पास खड़ी थी. इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि उनके गले से ढाई भर की सोने की चेन की छिनतई हुई है. इस संबंध में पीड़िता ने सरायढेला थाना में शिकायत की है.

इधर, बरवाअड्डा में बाइक की डिक्की तोड़ अपराधियों ने 95 हजार रुपये निकाले

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के शहरजोरी गांव निवासी बुजुर्ग प्राण राय की बाइक की डिक्की तोड़ कर अपराधियों ने गुरुवार को 95 हजार रुपये निकाल लिये. इस संबंध में भुक्तभोगी ने बताया कि गांव में मकान बनवा रहे हैं. बैंक ऑफ इंडिया बरवाअड्डा शाखा से गुरुवार को 95 हजार रुपये निकाला और रुपये बाइक की डिक्की में रखकर अपने घर लौट रहा था. इस दौरान अजबडीह मोड़ के पास एक दुकान में रुका. थोडी देर बाद बाइक के पहुंचा, तो देखा कि बाइक की डिक्की टूटी हुई है और उसमें रखे रुपये, पासबुक व चेकबुक गायब थे. घटना की सूचना बरवाअड्डा पुलिस को दी. पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है