Dhanbad News: बाइक सवार युवकों ने ऑटो पर सवार महिला की चेन झपटी
Dhanbad News: झरिया-सिंदरी मार्ग पर एना भगतडीह के पास हुई घटना
Dhanbad News: झरिया-सिंदरी मार्ग पर एना भगतडीह के समीप मंगलवार को ऑटो पर सवार एक 55 वर्षीया महिला के गले से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने झपट ली. घटना के बाद दोनों अपराधी से बाइक तेज कर फरार हो गये. भुक्तभोगी महिला सिंदरी की रहने वाली है. इस संबंध में पीड़िता ने झरिया थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस महिला को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की. पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला. फुटेज में बाइक सवार अपराधियों का चेहरा साफ दिख रहा है. महिला ने बताया कि वह ऑटो से धनबाद जा रही थी, तभी एना भगतडीह के समीप बाइक से दो युवक आये और चेन छीन कर फरार हो गये. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
