Dhanbad News: जोड़ापोखर बस्ती में चड़क पूजा का आयोजन

Dhanbad News: प्राचीन शिव मंदिर में 200 साल से हो रहा है आयोजन

By OM PRAKASH RAWANI | April 21, 2025 1:22 AM

Dhanbad News: जोड़ापोखर बस्ती स्थित 200 वर्ष प्राचीन शिव मंदिर में तीन दिवसीय भोक्ता पूजा का आयोजन रविवार को किया गया. रविवार को भोक्ता खूंटा से 225 भोक्ता व्रतियों ने परिक्रमा की. भोक्ता खूंटा पर परिक्रमा करनेवालों में सबसे अधिक उम्र के 62 साल वाले तथा सबसे कम उम्र के 18 साल का व्रती शामिल हैं. इस दौरान भव्य मेला का भी आयोजन किया गया. 200 साल पुराने शिव मंदिर में शुक्रवार को पूजा का शुभारंभ किया गया था. सभी भक्तों ने तालाब में स्नान कर शनिवार को माता पार्वती पाठ को डिगवाडीह घटवार बस्ती, डुमरियाटांड़, भौंरा जहाजटांड़, गौरखूटी, नुनूडीह, जीतपुर आदि गांवों में घुमाया गया. पुजारी की भूमिका में भूदेव पांडेय, सनातन बनर्जी, सुकुमार चक्रवर्ती आदि थे. पूजा कमेटी में श्रमिक नेता व कमेटी अध्यक्ष संतोष महतो, मधुसूदन महतो, अशोक सिंह, अभिमन्यु महतो, बलराम महतो, रामप्रसाद सिंह, मंटू महतो, किशोर कुमार महतो, अनिल महतो, कालीचरण महतो, दीपक महतो, सुखदेव महतो, रामपदो महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है