Dhanbad News: केंद्रीय अस्पताल के कर्मी की मौत, आश्रित को मिला नियोजन

Dhanbad News: केंद्रीय अस्पताल के स्टोर कीपर गनौरी निषाद की ड्यूटी के दौरान शनिवार को तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी.

By OM PRAKASH RAWANI | April 6, 2025 1:59 AM

Dhanbad News: केंद्रीय अस्पताल, जगजीवन नगर के स्टोर कीपर गनौरी निषाद की ड्यूटी के दौरान शनिवार को तबीयत बिगड़ने से इलाज के क्रम में मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद यूनियन प्रतिनिधियों व परिजनों ने आश्रित को नियोजन की मांग करने लगे. काफी हो हंगामा व यूनियन के दबाव के बाद केंद्रीय अस्पताल प्रबंधन ने स्व निषाद के आश्रित को प्रोविजनल नियोजन से संबंधित नियुक्ति पत्र सौंपा. साथ ही, मृत कोलकर्मी के दाह संस्कार के लिए बेनेवोलेंट फंड से 75 हजार रुपये का भुगतान किया गया. इस दौरान केंद्रीय अस्पताल के प्रबंधक (एचआर) विनीत सिन्हा व यूनियन की ओर से राष्ट्रीय जनता कामगार संघ के केंद्रीय सचिव अरुण प्रकाश पांडेय, कोयला भवन शाखा सचिव दारोग महतो, विश्वजीत, प्रकाश महतो, मिथलेश तिवारी व सुनील सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है