Dhanbad News : जनता को दिवा-स्वप्न दिखा रही है केंद्र सरकार : सीता राणा
Dhanbad News : जनता को दिवा-स्वप्न दिखा रही है केंद्र सरकार : सीता राणा
Dhanbad News : धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को भागा 16 नंबर में आसमा खातून के नेतृत्व में सभा की. मुख्य अतिथि निवर्तमान जिलाध्यक्ष सीता राणा थीं. इस दौरान एक दर्जन महिलाओं ने महिला कांग्रेस का दामन थामा. मौके पर सीता राणा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार लोगों को दिवास्वप्न दिखा रही है. केंद्र सरकार रोजगार के मुद्दे पर चुप रहती है. सच है कि कांग्रेस ही देश का विकास कर सकती है. रूबी खातून ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा जन कल्याणकारी है. जनता को लाभ कांग्रेस ही दिला सकती है. संगठित होकर भाजपा के झूठ को जनता के बीच लाना होगा. मौके पर गीता सिंह, सुनीता निषाद, नीतू देवी, निखत नाज, राधा देवी, शबनम खातून, अजीफा खातून, फातिमा बीवी, पार्वती रजक, नसीमा खातून, सुमित्रा रविदास, उषा देवी पासवान, हुस्न बानो, मधु देवी, रोशनी कुमारी, कुसुम देवी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
