Dhanbad News: धनबाद में खुला सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का क्षेत्रीय कार्यालय

Dhanbad News: उपायुक्त ने कहा- बैंक का एरिया कार्यालय खुलने से बढ़ा धनबाद का मान

By OM PRAKASH RAWANI | May 15, 2025 2:45 AM

Dhanbad News: उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुधवार को धनसार रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि निजी बैंकों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए आज यह सरकारी बैंक भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है. धनबाद में बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से धनबाद का मान और बढ़ा है. यह धनबाद के विकास के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है. मौके पर सेंट्रल बैंक के आंचलिक प्रमुख (पटना जोन) राजीव रंजन सिन्हा, क्षेत्रीय प्रमुख विवेक कुमार पांडेय, मुख्य प्रबंधक वाइडी मिश्रा, चौधरी जयप्रकाश व अन्य अधिकारी व उद्यमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है