Dhanbad News: अवैध कोयला लदे ट्रक जब्ती मामले में केस दर्ज

Dhanbad News: एमडीएम के नेतृत्व में टास्क फोर्स ने चिरकुंडा में जब्त किया था ट्रक

By OM PRAKASH RAWANI | March 31, 2025 1:25 AM

Dhanbad News:अवैध कोयला लदे ट्रक जब्ती मामले में चालक, मालिक व अवैध कारोबारियों के खिलाफ जिला खान निरीक्षक बसंत उरांव की शिकायत पर चिरकुंडा थाना में मामला दर्ज किया गया है. डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश के आलोक में खनन टास्क फोर्स ने शनिवार की सुबह चिरकुंडा में अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त किया था. डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने ओवरलोड का जब्ती सूची बनाकर ट्रक चिरकुंडा पुलिस को सुपुर्द किया था.

जांच में ट्रक पर लदा कोयला अवैध पाया गया

खनन विभाग की जांच में जोगरात राय टोला के पास पकड़े गये ट्रक (डब्ल्यूबी 33 सी 5142) में लदा कोयला अवैध पाया गया. इसके बाद मामला दर्ज कराया गया. चालक भागने में सफल रहा. डीसी के निर्देश पर जिले में खनिज पदार्थों के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध खनन टास्क फोर्स कार्रवाई की जा रही है. टास्क फोर्स का नेतृत्व एसडीएम राजेश कुमार, डीएमओ रितेश राज तिग्गा, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, खान निरीक्षक बसंत उरांव पुलिस बल के साथ कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है