Dhanbad News: पत्रकारों से मारपीट मामले में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सहित कई पर केस दर्ज

Dhanbad News: गुरुवार को धनबाद थाना में शाहिद के लिखित आवेदन पर दर्ज की गयी प्राथमिकी

By OM PRAKASH RAWANI | April 18, 2025 2:11 AM

Dhanbad News: रणधीर वर्मा चौक पर कार्यक्रम का कवरेज करने के दौरान पत्रकारों पर हुए हमले में गुरुवार को धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पत्रकार मो. शाहिद के लिखित आवेदन पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, उनके पुत्र कैफ अंसारी व सैफ अंसारी के अलावा भाई मन्नू अंसारी, शाहिद अंसारी, रफीजुल अंसारी आदि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. क्या है मामला मो. शाहिद ने अपने आवेदन में बताया कि बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा हेराल्ड मामले में रणधीर वर्मा चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें पत्रकारों को कवरेज के लिए आमंत्रित किया गया था. इस बीच धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, उसके दोनों पुत्र कैफ व सैफ अंसारी, भाई व अन्य कांग्रेसियों के बीच गाली-गलौज व मारपीट शुरू हो गयी. पत्रकार इसका कवरेज करने लगे. इस पर राशिद रजा अंसारी के उकसाने पर उनके दोनों पुत्र कैफ व सैफ, भाई मन्नु अंसारी, शाहिद अंसारी, रफीजुल अंसारी व उनके समर्थक पत्रकारों को कवरेज करने से रोकने लगे और धमकी देने लगे. इस दौरान कई पत्रकारों का मोबाइल छीन लिया. इन लोगों ने लोहे की रड से पत्रकार शाहिद पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आयी. उनके नाक से खून बहने लगा. कैमरा भी क्षतिग्रस्त हो गया. उसके बाद उन लोगों ने पत्रकार नीरज कुमार, संजय कुमार, अजय प्रसाद पर भी मारपीट की. इस बीच शाहिद की स्थिति खराब होती देख आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष के दोनों बेटाें, भाई व समर्थकों ने प्रेस क्लब के अंदर घुसकर भी मारपीट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है