Dhanbad News : सड़क पर खड़े हाइवा पर कार ने मारा धक्का, भाजपा नेता की मौत

Dhanbad News : सड़क पर खड़े हाइवा पर कार ने मारा धक्का, भाजपा नेता की मौत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 20, 2025 1:34 AM

Dhanbad News : गिरिडीह-गोविंदपुर मुख्य पथ पर संग्रामडीह के पास शनिवार देर शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता बरवाटांड़ निवासी अश्विनी मंडल (38) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया. उसके बाद धनबाद सांसद ढुलू महतो रात को पहुंचे और मुआवजा संबंधी बातचीत अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी से की. उसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.

खड़े हाइव में न बैक लाइट थी और न रेडियम इंडिकेटर

भाजपा ग्रामीण जिला कार्यसमिति सदस्य अश्विनी मंडल गत सात जुलाई को अपने साथियों के साथ बाबा बर्फ़ानी के दर्शन करने अमरनाथ गया था. गुरुवार की शाम को वह घर लौटा था. शनिवार को टुंडी अपने परिचित को बाबा का प्रसाद देने गया था. वहां से शाम को अपनी कार से लौट रहा था. उसी दौरान संग्रामडीह मोड़ से पूर्व एक होटल के पास रोड पर ही एक हाइवा संख्या जेएच 10सीएस 1548 खड़ा था. हाइवा में न बैक लाइट थी और न ही रेडियम इंडिकेटर. अंधेरा होने के कारण जैसे ही उसकी कार हाइवा के पास पहुंची, सामने से एक वाहन आ गया. उससे खड़े हाइवा में कार ने जोरदार धक्का मार दिया. उससे खुद चला रहे अश्विनी की घटनास्थल पर ही दब कर मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. अस्पताल पहुंच कर भाजपा नेता धर्मजीत सिंह व शेखर सिंह ने परिजनों को सांत्वना दी.

रो-रो कर पत्नी बेसुध, परिजनों ने घर भिजवाया

अश्विनी अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. सूचना पाते ही परिजनों के अलावा मनीष साव, इंद्रजीत मंडल, प्रेम महतो समेत उसकी ससुराल देवली गांव से काफी लोग लोग पहुंचे. सभी की आंखें नम थीं. उनके पिता मधुसूदन मंडल जिला परिषद के सेवानिवृत्त कर्मी हैं. शव देखते ही उसकी पत्नी बेहोश रो-रो कर बेसुध हो गयी. उसकी स्थिति देख लोगों ने उसे घर भिजवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है