Dhanbad News : बाइक के चकमा देने से कार रेलवे ब्रिज की रेलिंग में टकरायी, चार घायल

Dhanbad News : बाइक के चकमा देने से कार रेलवे ब्रिज की रेलिंग में टकरायी, चार घायल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 12, 2025 8:04 PM

Dhanbad News : कतरास-जोगता मुख्य मार्ग के धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के जोगता रेलवे ब्रिज पर गुरुवार की दोपहर एक कार असंतुलित होकर ब्रिज से टकरा गया. उससे कार में सवार कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना से कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोग चारों घायलों को कतरास के एक निजी नर्सिंग होम इलाज के लिए ले गये. कार कतरास से भेलाटांड की ओर लौट रही थी. उसी क्रम में जोगता से कतरास की ओर जा रही एक बाइक सवार ने रेलवे ब्रिज पर कार को चकमा दे दिया. उससे कार असंतुलित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गयी. कार में संवेदक कैलाश यादव, मनोहर ठाकुर, रवि ठाकुर तथा सिकंदर ठाकुर सवार थे. सभी लोग कतरास बाजार से घरेलू सामान की खरीदारी कर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में यह हादसा हो गया. कार की अगली सीट पर बैठे चालक एवं वाहन मालिक ने सीट बेल्ट लगाया हुआ था. उसके कारण रेलिंग से कार टकराने के साथ ही दोनों बैलून ऑपेन हो गया, जिससे दोनों की जान बच गयी. चकमा देने वाला बाइक सवार भागने में सफल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है