Dhanbad News: कार और बाइक में टक्कर, बच्चा समेत चार घायल

Dhanbad News: घायलों की हालत गंभीर, लोगों ने छह घंटे गोविंदपुर-बलियापुर रोड को किया जाम

By OM PRAKASH RAWANI | May 12, 2025 12:24 AM

Dhanbad News: गोविंदपुर-बलियापुर मार्ग पर पांडेयडीह के पास रविवार को कार और बाइक में आमने-सामने टक्कर होने से एक बच्चा समेत चार लोग घायल हो गये. घायलों में पिंटू रजवार (उदयपुर, पुरुलिया), गौतम रजवार (कहारडीह चंदनकियारी), त्रिलोचन रजवार (फतेहपुर पुरुलिया) तथा देव रजवार (तीन साल, उदयपुर पुरुलिया शामिल हैं. चारों घायल चौकटांड़ निवासी किरण रजवार की बहन की शादी में शामिल होने आये थे. अपराह्न 3:30 बजे चारों एक बाइक पर सवार होकर पांडेयडीह बड़ा तालाब स्नान करने गये थे.

तालाब से नहा कर बाइक से लौट रहे चारों

स्नान कर सभी बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान पांडेयडीह के पास गोविंदपुर की ओर से तेज गति से आ रही कार में धक्का मार दिया. इससे चारों जख्मी हो गये. सूचना पाकर आशीष महतो, श्यामल पांडेय, देवाशीष पांडेय, खगेन पांडेय, सुजीत मुखर्जी, महेश रजवार, राजू रजवार, देवीलाल मांझी, लखन रजवार, परमेश्वर महतो, महफीज अंसारी आदि पहुंचे और 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए सभी को एसएनएमएमसीेच भेज दिया. घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. लोग घायलों का बेहतर इलाज कराने की मांग कर रहे थे. बलियापुर पुलिस ने कार व बाइक जब्त कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है