Dhanbad News: पुलिस लाइन में खुला कैंटीन, पुलिसकर्मियों को मिलेगा डिस्काउंट

Dhanbad News: बोले एसएसपी- पुलिसकर्मियों को घरेलू जरूरत के सभी सामान एक ही छत के नीचे मिलेगा

By OM PRAKASH RAWANI | May 15, 2025 2:41 AM

Dhanbad News: एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बुधवार को पुलिस लाइन में पुलिस कैंटीन का उद्घाटन किया. इस दौरान एसएसपी ने कहा कि इस कैंटीन में पुलिसकर्मियों को घरेलू जरूरत के सभी सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि नौकरी और व्यस्तता के कारण कई बार पुलिसकर्मी घरेलू जरूरतों के सामानों से वंचित रह जाते हैं. इसलिए पुलिसकर्मियों की जरूरत को देखते हुए पुलिस परिवार के लिए पुलिस लाइन में कैंटीन निर्माण का निर्णय लिया गया था. कैंटीन में रोजमर्रा की जरूरत के सामान, फूड आइटम, ग्रोसरी, लगेज, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सामान समेत सामान उपलब्ध हैं. विभिन्न आइटम में मिलेगा डिस्काउंट विभिन्न आइटम में पुलिसकर्मियों को डिस्काउंट भी मिलेगा. मौके पर सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी विधि-व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय-2 धीरेंद्र नारायण बंका, डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी साइबर संजीव, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह, सार्जेंट मेजर विनोद कुजूर, सार्जेंट प्रवीण कुमार, अर्जुन महथा, लक्ष्मण मेहता, चारु बेदिया, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष लोर सिंह मुंडा, उपाधीक्षक रितेश सिंह, कोषाध्यक्ष मस्त मौला यादव समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है