Dhanbad News : व्यवसायियों ने की डीसी से झरिया को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग

Dhanbad News : व्यवसायियों ने की डीसी से झरिया को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 29, 2025 9:59 PM

Dhanbad News : झरिया के व्यावसायिक संगठनों ने उपायुक्त से झरिया को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की. कपड़ा पट्टी में व्यवसायी उपेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह मांग की गयी. लोगों ने उपायुक्त द्वारा अतिक्रमण पर प्रतिबंध लगाने का पुरजोर स्वागत किया गया. साथ ही झरिया को भी अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गयी. व्यवसायियों ने कहा कि झरिया में बारिश के मौसम में कई स्थानों पर जल जमाव से लोगों को कठिनाई होती है. जलापूर्ति मद में भारी भरकम डीपीएस चार्ज होने से आम उपभोक्ताओं को होनेवाली परेशानी पर विचार-विमर्श हुआ. झरिया के अधिकतम क्षेत्र के गैर आबाद घोषित होने पर चिंता व्यक्त की गयी. उन्होंने कहा कि झरिया में लोग काफी अरसे से निवास कर रहे हैं. लोगों के पास निबंधन के कागजात भी हैं. फिर भी गैर आबाद कैसे हुआ? यह चिंता का विषय है. निर्णय हुआ कि सभी मामलों को लेकर व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद के सांसद ढुलू महतो से मिल कर कार्रवाई की मांग करेगा.

ये थे मौजूद :

बैठक में उपेंद्र गुप्ता, शिवचरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ट, सत्यनारायण भोजगड़िया, अनूप साव, नवीन केसरी, बसंत अग्रवाल, संजय कुमार गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, गणेश गुप्ता, मनोहर कनोई, संतोष बर्नवाल, कन्हैया अग्रवाल, चेतन ठक्कर, अशोक बर्नवाल, राजेश शर्मा, अरिंदम बनर्जी, अमोल केसरी, सुरेंद्र गुप्ता आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है