Dhanbad News: सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, एक घायल

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड लोहार बरवा के पास बुधवार की शाम सड़क हादसे में लोहार बरवा निवासी व्यवसायी शिबू मंडल (55 )की मौत हो गयी. घटना सड़क पास करने के दौरान हुई.

By ASHOK KUMAR | April 17, 2025 2:13 AM

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड लोहार बरवा के पास बुधवार की शाम सड़क हादसे में लोहार बरवा निवासी व्यवसायी शिबू मंडल (55 )की मौत हो गयी. वहीं एक युवक घायल है. मृतक शिबू मंडल डाॅक्टर सुभाष चंद्रा के भाई हैं. लोहार बरवा में उनकी मोटर पार्ट्स की दुकान है. बताया जाता है कि शिबू मंडल सड़क पार कर अपनी दुकान की ओर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे वह सिर के बल गिर सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. इस बीच एक अन्य बाइक (जेएच 10 सीवाई 4164) ने भी उन्हें टक्कर मार दी. इसमें दूसरी बाइक पर सवार राजगंज निवासी मो अजहर अंसारी भी घायल हो गये. स्थानीय लोगों के मदद से दोनों घायलों को धनबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान शिबू मंडल की मौत हो गयी. पुलिस ने मो अजहर की बाइक जब्त कर ली है. वहीं मौका पाकर पहली बाइक भाग गयी. अजहर के सिर में चोट लगी है. उसकी स्थिति भी गंभीर बतायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है