Dhanbad News: गलत जमीन दिखा व्यवसायी से पांच लाख की ठगी, केस दर्ज
Dhanbad News: एक ही जमीन का कई लोगों से करा दिया गया है एग्रीमेंट
Dhanbad News: एक ही जमीन का कई लोगों से करा दिया गया है एग्रीमेंट Dhanbad News: गोमो पुराना बाजार निवासी व्यवसायी पंकज कुमार अग्रवाल ने बड़ा पांडेयडीह निवासी बासुदेव पांडेय के खिलाफ गलत जमीन दिखाकर पांच लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए बाघमारा थाना में केस दर्ज कराया है. पंकज ने प्राथमिकी में कहा है कि पांच अक्तूबर 2021 को बासुदेव पांडेय ने 18.5 डिसमिल जमीन बेचने का एकरारनामा कर अग्रिम राशि 51 हजार रुपये अपने फोन पे एकाउंट में लिया. इसके बाद अलग-अलग तिथि में अपने एकाउंट में 497000 रुपये लिया. एक माह पहले पता चला कि वासुदेव पांडेय ने एक ही जमीन को दिखाकर कई लोगों से एग्रीमेंट किया है और रुपये की ठगी की है. इससे हमारे अमानत पर खयानत का हुआ है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 19/25 बीएनएस की धारा 352, 351(3), 338, 336(3), 318(4), 61(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
