Dhanbad News: आज गोशाला बाजार में चलेगा बुलडोजर, लोगों ने एफसीआइ का पुतला जलाया

Dhanbad News: आज गोशाला बाजार में चलेगा बुलडोजर, लोगों ने एफसीआइ का पुतला जलाया

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 22, 2025 7:41 PM

Dhanbad News: सिंदरी के गोशाला बाजार में एफसीआइ प्रबंधन न्यायालय के आदेश से बुधवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलायेगा. इसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है. एफसीआइ के वित्तीय और संपदा सलाहकार देवदास अधिकारी ने बताया है कि गोशाला में प्लॉट नंबर 987 पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जायेगा. एक अनुमान है कि इस प्लॉट में लगभग 100 से अधिक अवैध दुकान और मकान हैं. इधर, स्थानीय लोगों ने मंगलवार को इस अभियान के खिलाफ एफसीआइ प्रबंधन का पुतला दहन किया और नारेबाजी की. कहा कि वे किसी भी हालत में जमीन खाली नहीं करेंगे.

माकपा ने फैसले को गलत बताया

इस अवसर पर सीपीएम के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने लोगों के आशियाना पर बुलडोजर चलाने को गलत निर्णय बताया. देवदास अधिकारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. अब निर्णय वापस लेने की कोई संभावना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है