Dhanbad News: चाकूबाजी में घायल जीजा रिम्स रेफर, हालत गंभीर

Dhanbad News: बहन के प्रेमी विवाह से नाराज साला ने जीजा पर किया था हमला

By OM PRAKASH RAWANI | April 21, 2025 12:58 AM

Dhanbad News: बहन के प्रेमी विवाह से नाराज साला ने जीजा पर किया था हमला Dhanbad News: झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला विक्ट्री मुहल्ला में चाकूबाजी में घायल राजीव दास (28) का इलाज रिम्स, रांची में चल रहा है. बहन के प्रेम विवाह से नाराज देवप्रकाश यादव ने अपने जीजी राजीव दास को शनिवार की रात चाकू से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था. इस मामले में झरिया पुलिस ने रविवार को विक्ट्री पहुंच कर पीड़ित परिजनों से पूछताछ की. किसी पक्ष ने इस संबंद में झरिया थाना में शिकायत नहीं की है. पुलिस के अनुसार झरिया पुलिस की टीम रिम्स जाकर घायल का फर्द बयान दर्ज करेगी. बताते चलें कि विक्ट्री दुर्गा मंदिर के समीप रहने वाला राजीव दास और उसके साला देवप्रकाश यादव के बीच शनिवार को जमकर मारपीट हुई थी. देवप्रकाश ने चाकू घोंप कर राजीव दास को बुरी तरह जख्मी कर दिया था. संजीव ने देवप्रकाश की बहन के साथ एक साल पहले प्रेम विवाह किया था. संजीव की गर्भवती पत्नी अंजू देवी को भी चाकू से घायल कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है