Dhanbad News: स्तनपान मां और शिशु दोनों के लिए लाभदायक : सीडीपीओ

Dhanbad News: निरसा प्रखंड कार्यालय में विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन

By OM PRAKASH RAWANI | August 8, 2025 1:27 AM

Dhanbad News: निरसा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बाल विकास परियोजना द्वारा आयोजित विश्व स्तनपान सप्ताह का गुरुवार को समापन हुआ. कार्यक्रम में निरसा, केलियासोल तथा एग्यारकुंड प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान सीडीपीओ सविता कुमारी ने कहा कि सभी अपने-अपने पोषक क्षेत्र में धात्री महिलाओं को बतायें कि स्तनपान शिशु को जरूरी पोषक तत्व प्रदान करता है. इससे बच्चों की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है. बीमारियों का खतरा कम होता है. उन्होंने कहा कि स्तनपान मां और शिशु दोनों के लिए लाभदायक है. मौके पर आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है