Dhanbad News: दिनदहाड़े डीवीसीकर्मी के आवास का ताला तोड़ एक लाख की चोरी
Dhanbad News: मैथन के टुइन ब्लॉक में हुई घटना, पुलिस कर रही है जांच
Dhanbad News: मैथन एरिया तीन स्थित टुइन ब्लॉक में शनिवार को दिनदहाड़े डीवीसीकर्मी संजय रजक के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में श्री रजक ने मैथन ओपी में शिकायत की है. श्री रजक ने बताया कि शनिवार को दिन 12 बजे आवास में ताला बंद कर ड्यूटी गये थे. शाम छह बजे आवास लौटने पर दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. अंदर कमरे में अलमारी का ताला टूटा हुआ था और कमरे में सामान बिखरे पड़े थे. इसके बाद मैथन पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की. भुक्तभोगी ने बताया कि चोरों ने अलमारी से 15 हजार रुपये नकद, सोने की चेन, चांदी के गहने चोरी कर ली. लगभग एक लाख की संपत्ति चोरी हुई है. मैथन पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
