Dhanbad News : डीवीसी की सप्लाई लाइन में ब्रेकडाउन, झरिया में साढ़े छह घंटे गुल रही बिजली

Dhanbad News : डीवीसी की सप्लाई लाइन में ब्रेकडाउन, झरिया में साढ़े छह घंटे गुल रही बिजली

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 22, 2025 12:44 AM

Dhanbad News : डीवीसी के पुटकी फीडर में ब्रेकडाउन होने से झरिया शहर के एक नंबर फीडर व तीन नंबर फीडर में करीब साढ़े छह घंटे बिजली गुल रही. उससे झरिया की एक लाख की आबादी परेशान रही. गुरुवार को सुबह 11.30 बजे डीवीसी से जामाडोबा सबस्टेशन को जाने वाली बिजली लाइन ट्रिप कर गयी. डीवीसी द्वारा लाइन चेक किया गया, जिसमें पता चला कि डीवीसी की लाइन ब्रेकडाउन हो गयी है. जब तक फॉल्ट नहीं मिल जाता, डीवीसीकर्मियों द्वारा पेट्रोलिंग की गयी. डीवीसी द्वारा पेट्रोलिंग कर फॉल्ट पकड़ कर उसे ठीक किया गया. शाम 5.15 बजे बिजली बहाल हुई. उसके बाद शमशेर नगर झरिया में अचानक बिजली तार टूट कर गिर गयी. उसकी सूचना पर बिजली विभाग द्वारा शाम 6.30 बजे इंदिरा चौक स्थित आरएमयू स्विच से झरिया वन का लाइन बंद किया गया. उसके बाद बिजली तार की मरम्मत की जा रही है. इधर, झरिया विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता स्वरूप कुमार बक्शी का कहना है कि दिन में डीवीसी द्वारा सप्लाई पावर में गड़बड़ी के कारण लाइन बंद थी. उसके बाद ऊपरकुल्ही के शमशेर नगर में बिजली तार टूट कर गिरने की सूचना पर लाइन बंद कर मरम्मत कर चालू की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है