Dhanbad News: ज्वेलरी दुकान के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की तोड़ नकदी निकाले

Dhanbad News: राजगंज बाजार हटिया के समीप हुई घटना

By OM PRAKASH RAWANI | June 7, 2025 1:15 AM

सीसीटीवी फुटेज में डिक्की तोड़ झोला निकालते युवक. Dhanbad News: राजगंज बाजार हटिया के समीप हुई घटना Dhanbad News: राजगंज हटिया स्थित के एक ज्वेलर्स दुकान के बाहर खड़ी तोपचांची थाना क्षेत्र के खरनी, रोवाम निवासी प्राण किस्कू की बाइक की डिक्की तोड़ कर एक युवक नकदी लेकर फरार हो गया. प्राण ने डिक्की के अंदर रुपये से भरा झोला रखा था. वह अपने परिजन के साथ राजगंज एसबीआइ शाखा आया था. बैंक से नकदी निकालने के बाद पैसे डिक्की में रख ज्वेलरी दुकान में घुसा था. भुक्तभोगी ने राजगंज थाना में शिकायत की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. घटना में शामिल युवक की बाइक पहचान करने में पुलिस जुटी है. प्रभात खबर को मिले एक सीसीटीवी फुटेज में युवक बाइक की डिक्की तोड़कर आराम से घटना को अंजाम देने के बाद अपने साथी के साथ पल्सर बाइक से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है