Dhanbad News : रेलवे ट्रैक पर मिले दोनों शवों की हुई पहचान, एक बाघाकुड़ी तो दूसरा था नीच धौड़ा के रहने वाला

Dhanbad News : रेलवे ट्रैक पर मिले दोनों शवों की हुई पहचान, एक बाघाकुड़ी तो दूसरा था नीच धौड़ा के रहने वाला

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 15, 2025 7:09 PM

Dhanbad News : कुमारधुबी ओपी अंतर्गत कुमारधुबी स्टेशन से पश्चिम अप लाइन पर मंगलवार की शाम में अज्ञात ट्रेन से कटे दोनों अज्ञात व्यक्तियों की पहचान हो गयी है. एक की पहचान रवि बाउरी उर्फ रोबिन बाउरी (35) बाघाकुड़ी एवं दूसरे की पहचान सज्जाद हुसैन अंसारी (56) नीचू धौड़ा के रूप में हुई है. रवि बाउरी दैनिक मजदूरी करता था जबकि सज्जाद हुसैन अंसारी घूम-घूम कर सब्जी बेचता था. सज्जाद के परिवार में पत्नी, एक लड़का व एक लड़की है. दोनों एक साथ कुमारधुबी स्टेशन से पश्चिम सिलिका के समीप रेल लाइन पर किस मकसद से गये थे, यह जांच का विषय है. दोनों ट्रेन की चपेट में कैसे आये, इसकी भी जांच की जा रही है. बताया जाता है कि जहां दोनों के शव मिले हैं, वहां का रास्ता काफी संकरा है और लोग पैदल ही आया-जाया जा सकता है. जहां घटना घटी है, वहां की कुछ महिलाओं का कहना है कि घटना से पूर्व दोनों आपस में लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे. ओपी प्रभारी मैथ्यू एक्का ने कहा कि दोनों की पहचान हो गयी है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है