Dhanbad News : तारगा जंगल में महिला का मिला शव, हत्या की आशंका

Dhanbad News : तारगा जंगल में महिला का मिला शव, हत्या की आशंका

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 30, 2025 1:22 AM

Dhanbad News : महुदा थाना क्षेत्र के तारगा जंगल से गुरुवार को अज्ञात 35-37 वर्षीया महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव प्लॉटिंग हो रहे उक्त जंगल के रास्ते में चित अवस्था में पड़ा हुआ था. दाहिना हाथ मुड़कर चेहरे को ढका हुआ था. अलसुबह कुछ लोगों ने जब शव देखा, तो पुलिस को इसकी जानकारी दी. मृत महिला के माथे में कई जगह गंभीर चोट के निशान है. सूचना मिलने के लगभग 4 घंटे बाद पुलिस पहुंची. दो थाने के सीमा विवाद के कारण धर्माबांध ओपी और महुदा थाना ने अपना पल्ला झाड़ रहे थे. लगभग 11 बजे दोनों थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची. सूचना पाकर धर्माबांध पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विकास रवानी भीपहुंचे और उन्होंने जानकारी दी कि यह तारगा मौजा है. इसलिए महुदा थाना क्षेत्र में आता है. उसके बाद महुदा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. इस संबंध में महुदा थाने के प्रभारी थानेदार मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को देखने से हत्या का मामला लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है