Dhanbad News : गोमो में जोड़िया के नाले में मिला चाय दुकानदार का शव, हत्या की आशंका

Dhanbad News : गोमो में जोड़िया के नाले में मिला चाय दुकानदार का शव, हत्या की आशंका

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 12, 2025 1:36 AM

Dhanbad News : हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिटायर्ड कॉलोनी के निकट जोड़िया के नाला से गुरुवार की शाम चाय विक्रेता पल्लू यादव (55) का शव बरामद हुआ है. परिजन जख्म देख हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस कागजी प्रक्रिया के साथ-साथ परिजनों से जानकारी लेने में जुटी है. जानकारी के अनुसार यादव मुहल्ला निवासी पल्लू बुधवार की शाम छह बजे अपने घर से निकला था. जब वह रात में घर नहीं लौटा, तो परिजन ढूंढने लगे. गुरुवार की दोपहर स्कूल छुट्टी के बाद कई विद्यार्थी पतिया तालाब के रास्ते पार हो रहे थे, तो नाला में शव देख शोर मचाने लगे. सूचना पर पुलिस तथा परिजन घटनास्थल पहुंचे और पहचान की. मृतक के सिर के बाईं ओर जख़्म के निशान हैं. पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. पल्लू पुराना बाजार गांधी चौक के पीछे चाय दुकान चलाता था. वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसे पत्नी के अलावा तीन पुत्र हैं. इस संबंध में हरिहरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार झा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पता चल पायेगा. परिजनों ने अभी तक लिखित शिकायत नहीं की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है