Dhanbad News : सुंदर नगर घाट पर गैस से जलाये जायेंगे शव, दाह गृह के बंदोबस्ती को ले निकला टेंडर

Dhanbad News : सुंदर नगर घाट पर गैस से जलाये जायेंगे शव, दाह गृह के बंदोबस्ती को ले निकला टेंडर

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 4, 2025 5:57 PM

Dhanbad News : चिरकुंडा नप में बरबाकर नदी के संदुर नगर घाट पर नवनिर्मित शवदाह गृह की बंदोबस्ती के लिए नप चिरकुंडा ने टेंडर निकाला है. टेंडर की अवधि तीन वर्ष का होगा. लगभग आठ पूर्व ही शवदाह गृह बनकर तैयार था, लेकिन इसके संचालन को लेकर नप प्रशासन चुप था. भाकपा माले सहित अन्य संगठनों द्वारा लगातार मांग किये जाने पर टेंडर निकाला गया है. टेंडर नप की सूचना पट्ट सहित विभागीय वेबसाइट पर डाला गया है. आवेदन पत्र की बिक्री 21 जून को किया जायेगा और टेंडर 23 जून को डाला जायेगा. बताया जा रहा है कि शवदाह गृह का संचालन गैस से किया जायेगा. वैसे शुरुआती क्रम में यह चर्चा जोरों पर था कि यह विद्युत शवदाह गृह है लेकिन बाद में इसे गैस से संचालित होने की बात कही जा रही है. शवदाह गृह के चालू हो जाने से विशेषकर बरसात के मौसम में लोगों को राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है