Dhanbad News : झामुमो नेता प्यारे लाल की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Dhanbad News : झामुमो नेता प्यारे लाल की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 13, 2025 6:41 PM

Dhanbad News : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य रहे पूर्व पार्षद स्व. प्यारे लाल महतो की आठवीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को सिजुआ के बांसकपुरिया स्थित शक्ति सेवा सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया. सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. शिविर का आयोजन पेमिया ऋषिकेश महतो मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से किया गया था. शिविर में धनबाद ब्लड बैंक की टीम ने सहयोग प्रदान किया. कुल 30 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया. मौके पर टीएसएफ अधिकारी राजेश कुमार व विपिन चौधरी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, कांग्रेस नेता शकील अहमद, भोला राम, एनएन महतो, बसंत महतो, राकोमयू नेता संजय सिंह, मनोज महतो, जनक लाल, अमित महतो, सुमित महतो, दिनेश महतो, आनंद महतो, परितोष महतो, हलीम अंसारी, बीरू सिंह, रंजीत पासवान, शेखर महतो, राजेश महतो, पोबिया देवी, सुरुबाला देवी, सुभद्रा देवी, रेणु देवी, प्रीति देवी, रीना देवी, शिल्पा देवी, मीरादेवी, कविता देवी, विशाल चौहान, कृष्णा मंडल, अजय साव, मनोज महतो, बलेश्वर राय, सतेन्द्र प्रसाद आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है