Dhanbad News : झरिया शहर में ब्लैकआउट की स्थिति, लोगों में आक्रोश
Dhanbad News : झरिया शहर में ब्लैकआउट की स्थिति, लोगों में आक्रोश
Dhanbad News : झरिया शहर तीन फीडरों में 18 घंटे से बिजली गुल रहने से ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उससे व्यवसायियों व स्थानीय लोगों में आक्रोश है. इस कारण लोगों के घरों व दुकानों में लगे इन्वर्टर फेल हो गये हैं. इधर बिजली विभाग के कर्मचारियों के अनुसार डीवीसी द्वारा लाइन चालू की गयी थी, लेकिन लाइन होल्ड नहीं होने के कारण पुनः पेट्रोलिंग की जा रही है. आज प्रात: 3.45 बजे से बिजली कट हो गयी, जो समाचार लिखे जाने तक बहाल नहीं हो पायी है. इस संबंध में बिजली अधिकारी भी सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि बिजली की आपूर्ति कब होगी. विद्युत विभाग के एसडीओ अनिल कुमार का कहना है कि डीवीसी द्वारा सप्लाई पावर में तकनीकी गड़बड़ी होने से बिजली गुल है. उसे ठीक करने में डीवीसी के लोग जुटे हुए हैं. रात आठ बजे तक बिजली आपूर्ति की संभावना है.
चेंबर ने दी आंदोलन की चेतावनी
: झरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमित कुमार साहू उर्फ दीपू का कहना है कि वर्षा नहीं होने के बावजूद बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो रही है. डीवीसी से वार्ता करने पर समय सीमा नहीं मिल रही है. यह जानने की कोशिश नहीं की जा रही है कि जंपर क्यों उड़ा. इसके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. जबकि झरिया के वस्त्र व्यवसायी संघ के अध्यक्ष उपेंद्र गुप्ता, शिवचरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ट, मधुसूदन अग्रवाल का कहना है कि पहली बार डीवीसी द्वारा बिजली पावर केबल में फॉल्ट उत्पन्न हुआ है, अभी तक बिजली बहाल नहीं हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
