Dhanbad News: भूली में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

Dhanbad News: आंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

By OM PRAKASH RAWANI | August 11, 2025 1:52 AM

Dhanbad News: भाजपा भूली मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान के नेतृत्व में रविवार को सी ब्लॉक स्थित अटल स्मृति पार्क से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा की शुरुआत की. तिरंगा यात्रा सी ब्लॉक होते हुए बी ब्लॉक आंबेडकर चौक तक निकाली गयी. आंबेडकर चौक में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि हमारे लिए यह गौरव है कि देश की आजादी का 79 वर्ष 15 अगस्त को हो रहा है. यात्रा में पूर्व महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मानस प्रसून, रजनीश तिवारी, रंजीत कुमार, मनमोहन सिंह, गंगोत्री सिंह, आशा राय, इंद्रकांत झा, ओम प्रकाश झा, मनोज कुमार गुप्ता, पप्पू शर्मा, सुमेश कुमार, जितेन्द्र चौहान, कुणाल रंजन, कलावती देवी, मंजू देवी, मीना सिंह, कैलाश गुप्ता, संकट मोचन पांडेय, गौरव कुमार, मनोज कुमार, सचिन कुमार, शुकर दास, पवन दास, अरविंद कुमार, सुनील सिंह, सतेंद्र ओझा, एसडी सिंह, विनोद कुमार, आनंद सिन्हा, सखी चंद महतो, महेश सिंह, उपेंद्र सिंह, शंकर कुमार, रमेश यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है