भाजपा नेता पर हाउसिंग लोन दिलाने के नाम पर पैसा गबन का लगा आरोप, धनबाद SSP से की शिकायत

Jharkhand news, Dhanbad news, कतरास (धनबाद) : धनबाद जिला अंतर्गत कतरास के सोनारडीह निवासी रामेश्वर मिस्त्री ने धनबाद SSP एवं धर्माबांध ओपी को एक शिकायत पत्र भेज कर कोरीडीह निवासी भाजपा नेता राकेश रोशन घोष उर्फ गुड्डू घोष पर हाउसिंग लोन दिलाने के नाम पर 9.5 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. इधर, भाजपा नेता गुड्डू घोष ने आरोप को गलत बताते हुए इसे साजिश करार दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2020 10:02 PM

Jharkhand news, Dhanbad news, कतरास (धनबाद) : धनबाद जिला अंतर्गत कतरास के सोनारडीह निवासी रामेश्वर मिस्त्री ने धनबाद SSP एवं धर्माबांध ओपी को एक शिकायत पत्र भेज कर कोरीडीह निवासी भाजपा नेता राकेश रोशन घोष उर्फ गुड्डू घोष पर हाउसिंग लोन दिलाने के नाम पर 9.5 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. इधर, भाजपा नेता गुड्डू घोष ने आरोप को गलत बताते हुए इसे साजिश करार दिया है.

आवेदन में कहा कि मुझे हाउसिंग लोन की जरूरत थी, जिस पर गुड्डू घोष ने लोन दिलाने के लिए एक फार्म में हस्ताक्षर करवाया. साथ ही एसबीआई बिलबेरा-आंध्रा बैंक कतरास शाखा का 14 चेक के साथ कई दस्तावेज लिया. इसके बाद साढ़े 14 लाख रुपया लोन पास करा कर साढ़े नौ लाख रुपया चेक एवं एटीएम के माध्यम से गबन कर लिया. पूछने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है.

Also Read: CCTV कैमरे की जद में होंगे झारखंड के सभी प्रखंड के अंचल ऑफिस, सीएम हेमंत ने दिये निर्देश

इधर, भाजपा नेता गुड्डू घोष ने आरोप को गलत बताते हुए इसे साजिश करार दिया. उसने कहा कि रामेश्वर ने लोन लिया था. पैसा उसके खाते में गया था. उसके कहने पर ही उसका घर बनवा रहे थे, जिसका पैसा वह दे रहा था. उसने कहा कि वर्षों से उसके पास मेरा पैसा बकाया है.

इस संबंध में धर्माबांध ओपी प्रभारी पुनीत मिंज ने बताया कि डाक से शिकायत मिली है. जांच की जा रही है. भुक्तभोगी को बुलाया गया है. घटनास्थल कतरास-मधुबन के अधीन है. सीनियर अधिकारियों से बात कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version