Dhanbad News : बीआइटी सिंदरी के छात्रों ने आइआइटी पटना में जीते कई पदक

Dhanbad News : बीआइटी सिंदरी के छात्रों ने आइआइटी पटना में जीते कई पदक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 14, 2025 6:45 PM

Dhanbad News : आइआइटी पटना में 11 से 13 अक्तूबर तक आयोजित इनफिनिटो कार्यक्रम में बीआइटी सिंदरी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रोफेसर इंचार्ज डॉ राजीव वर्मा ने बताया कि वेट लिफ्टिंग के 66 किलोग्राम वजन वर्ग में अंकित तिग्गा ने रजत पदक जीता. ओपन वेट कैटेगरी में अरमान अंसारी ने स्वर्ण पदक और अमन कुमार अंकित ने कांस्य पदक अपने नाम किया. शानदार प्रदर्शन पर निदेशक डाॅ पंकज राय ने प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरके वर्मा ने विजेता छात्रों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष करन कुमार और सुमित कुमार ने टीम को शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है