Dhanbad News: ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार का पैर कुचला, रांची रेफर
Dhanbad News: चास-राजगंज फोरलेन पर तेलमच्चो चेकपोस्ट के पास हुई घटना
Dhanbad News: चास-राजगंज फोरलेन पर महुदा स्थित तेलमच्चो चेकपोस्ट के समीप शनिवार की सुबह पांच बजे सीमेंट लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार कांड्रा निवासी गौतम कुमार महतो बुरी तरह जख्मी हो गया. ट्रक का चक्का चढ़ने से उसका एक पैर बुरी तरह कुचल गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिे एंबुलेंस से बीजीएच भेजा गया. वहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने रांची रेफर कर दिया. रांची के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
दोनों वाहन जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
महुदा पुलिस ने ट्रक व बाइक को जब्त कर लिया है. ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लोगों ने बताया कि गौतम गांव में ही सब्जी की दुकान चलाता है. रोजाना की तरह वह सुबह पांच बजे सब्जी लाने अपनी बाइक (जेएच 10 बीजे4216) से चास जा रहा था. इस दौरान तेलमच्चो चेकपोस्ट पर बायें मुड़ते ही धनबाद से बोकारो जा रहे सीमेंट लदे ट्रक (जेएच09 बीएफ 7165) की चपेट में आ गया. इससे वह सड़क पर गिर गया. ट्रक का चक्का चढ़ने से उसका बायां पैर कुचल गया. हड्डी टूटकर निकल गयी. ग्राम रक्षा दल के सरजू नापित व संतोष ने बाइक से पीछा कर भाग रहे ट्रक को तेलमच्चो के के पास पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. महुदा पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस से बीजीएच भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
