Dhanbad News: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

Dhanbad News: टुंडी-गोविंदपुर मार्ग पर कमारडीह के पास हुई घटना

By OM PRAKASH RAWANI | August 18, 2025 1:30 AM

Dhanbad News: टुंडी थाना क्षेत्र के टुंडी-गोविंदपुर मार्ग पर कमारडीह के पास गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गोविंदपुर के माचामहुल गांव निवासी शिबू सोरेन (23) की मौत हो गयी. वहीं बाइक पर पीछे बैठे एक अन्य युवक घायल हो गया. उसे इलाज के लिये धनबाद भेजा गया है. बताया जाता है कि शिबू सोरन व एक अन्य युवक बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी क्रम में टुंडी के बादलपुर निवासी सुबल मंडल की बाइक से टक्कर हो गयी. इससे घटनास्थल पर ही शिबू की मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या माचामहुल के ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग को लेकर टुंडी-गोविंदपुर रोड को जाम कर दिया. काफी मशक्कत के बाद देर रात जाम हटा. ग्रामीणों ने चंदा कर मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये दिया. मौके पर पूर्वी टुंडी सीओ, टुंडी थाना प्रभारी, अनवर अंसारी, राशिद अंसारी, फूलचंद किस्कू आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है