Dhanbad News: बरात से लौट रही बाइक दूसरे बाइक से टकरायी, युवती सहित तीन घायल

Dhanbad News: बरात से लौट रही बाइक दूसरे बाइक से टकरायी, युवती सहित तीन घायल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 22, 2025 5:57 PM

Dhanbad News: बाघमारा थाना क्षेत्र के हरिणा- चंद्रपुरा हीरक रोड पर सायरबांध के समीप मंगलवार की सुबह दो बाइक के बीच सीधी टक्कर में फुसरो हथियापाथर निवासी रोहन कुमार और पूजा कुमारी एवं सोगेडीह बस्ती निवासी सुख सागर महतो घायल हो गये. बताया जाता है कि रोहन और पूजा धनबाद बरात गये थे. बाइक संख्या जेएच 01 एफयू 0112 से घर लौटते वक्त विपरीत दिशा से आ रही बाइक संख्या जेएच10 सीके 7110 से उसकी सीधी टक्कर हो गयी. दुर्घटना में युवती सहित दोनों बाइक सवार घायल हो गये. बताया जा रहा है कि सुख सागर राशन लेकर घर जा रहा था.

भीड़ ने दूल्हे की कार को रोका

घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. सुख सागर का इलाज एवं क्षतिग्रस्त बाइक की मरम्मत कराने की मांग को लेकर लोगों ने दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी को रोक दिया. दूल्हे की कार रोहन के साथ ही चल रही थी. घंटो भर सड़क पर हो हंगामा होता रहा. सूचना पाकर मौके पर बाघमारा पुलिस पहुंची और दोनों बाइक को जब्त कर लिया. बाद में बरातियों द्वारा इलाज एवं बाइक मरम्मत कराने का खर्च देने पर मामला रफा-दफा हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है