Dhanbad News: मैथन घूमने आये युवकों की बाइक पिस्टल सटा कर छिनी

Dhanbad News: तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

By OM PRAKASH RAWANI | May 12, 2025 12:27 AM

Dhanbad News: मैथन ओपी क्षेत्र अंतर्गत मैथन डैम में घूमने आये तीन युवकों को पिस्टल सटा कर तीन अपराधियों ने बाइक छीन ली. बाइक छीनने के बाद अपराधी फरार हो गये. भुक्तभोगी युवकों ने मैथन ओपी पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस छानबीन कर रही है. कुमारधुबी चापड़ा डंगाल निवासी शिव कुमार तांडिया ने पुलिस को कहा कि वह अपने दो साथी वीर तांडिया एवं सोमेन पाल के साथ मैथन स्पोर्ट्स होस्टल घूमने गये थे. वहां से लौटने के दौरान तीन युवक पैदल जा रहे थे. शाम चार बजे उनलोगों ने बाइक रोकी और पिस्टल सटाते हुए गोली मारने की धमकी दी. अपराधियों ने अपाची बाइक (जेएच 10 सीआर 4973) छीन कर फरार हो गये. भागते अपराधियों का वीडियो बना कर पुलिस को सौंपी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है