Dhanbad News : जंगल में छिपायी गयी बाइक बरामद, नंबर प्लेट गायब
Dhanbad News : जंगल में छिपायी गयी बाइक बरामद, नंबर प्लेट गायब
Dhanbad News : बलियापुर पुलिस ने मंगलवार को पहाड़पुर पहाड़ी स्थित जंगल में छुपायी गयी एक ब्लू कलर की पल्सर बाइक बरामद की है. बाइक से नंबर प्लेट गायब है. सुबह मवेशी चराने गये ग्रामीणों ने झाड़ी में छुपायी गयी बाइक देखी. इसके बाद गांव आकर सूचना मुखिया दिलीप कुमार महतो, पंसस दिवाकर महतो व मुक्तेश्वर महतो तथा ग्रामीणों को दी. जानकारी मिलते ही मुखिया श्री महतो ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचे और मोबाइल से फोन कर बलियापुर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही बलियापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बाइक को जब्त कर थाना ले गयी. संभावना जतायी जा रही है कि बाइक चुरा कर जंगल में छुपायी गयी है. पुलिस बरामद बाइक के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
