Dhanbad News: खुदिया पुल से नीचे खाई में गिरी बाइक, सेलकर्मी की मौत
Dhanbad News: खुदिया पुल से नीचे खाई में गिरी बाइक, सेलकर्मी की मौत
Dhanbad News: गोविंदपुर थाना अंतर्गत बरवापूर्व जीटी रोड खुदिया नदी पुल से बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक करीब 10 फीट नीचे खाई में गिर गयी. घटना में बाइक सवार सेल कर्मी शिव विनोद सिंह (45) की मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पुल के नीचे बाइक और सेलकर्मी का शव देखा. इसके बाद गोविंदपुर पुलिस को सूचना दी गयी. विनोद दुर्गापुर में कार्यरत थे. सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया
आइकार्ड से हुई मृतक की पहचान :
पुलिस को घटनास्थल से एक आइडी कार्ड मिला है, जिससे मृतक की पहचान शिव विनोद सिंह के रूप में हुई. मृतक के पास से दुर्गापुर स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया का आइडी कार्ड मिला है. मृतक के पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है. गोविंदपुर पुलिस ने मोबाइल से उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है.दुर्गापुर से बाइक से घर बक्सर जा रहा था शिव विनोद
: बताया जाता है कि बिहार के बक्सर निवासी शिव विनोद सिंह दुर्गापुर में सेल कार्यरत था. वह दुर्गापुर से ड्यूटी कर अपनी बाइक (डब्ल्यूबी40 एएन 3297) से बक्सर अपने घर जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया. इससे वह बाइक समेत 10 फीट नीचे खाई में गिर गया और मौके पर उनकी मौत हो गयी. सुबह नदी जा रहे लोगों ने बाइक व मृतक का शव घटनास्थल पर देखा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
